बॉलीवुड के एक्शन हीरों Sunny Deol इन दिनों अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि एक विवाद की वजह से सुर्खियों में आ गए है। फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने प्रोड्यूसर ने सनी देओल पर चौंकाने वाले आरोप लगाए है। उन्होंने दावा किया है कि एक्टर ने फिम्ल करने का वादा करके उनके साथ करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की है। प्रोड्यूसर ने एक्टर पर कॉन्ट्रैक्ट के काग बदलने का संगीन आरोप भी लगा डाला है और अब वो सनी के बेटे करण देओल की शादी पर हुए खर्च को लेकर बड़ा दावा कर रहे है। इस पूरे मामले पर अभी तक सनी देओल की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
सनडॉट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर 2.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान एक्टर पर धोखाधड़ी के अलावा जबरन वसूली और जालसाजी के चौंकाने वाले आरोप भी थोपे थे। अब सौरव ने जूम को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि सनी देओल ने उनसे बेटे करण देओल की शादी के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे, जो उन्हें दे दिए गए थे। प्रोड्यूसर ने बताया कि 2016 में सनी देओल उनके साथ 4 करोड़ रुपये फीस के साथ फिल्म करने के लिए तैयार हुए थे।
अब तक फिल्म को लेकर क्या-क्या हुआ
प्रोड्यूस के मुताबिक फिल्म के लिए सनी को 1 करोड़ एडवांस दिया गया था। इसके बाद सनी ने कुछ महीने बाद फिर से 1 करोड़ रुपये मांगे लेकिन फिर भी शूटिंग शुरु नहीं की। फिल्म 2022 तक लटकी रही। इसके बाद सनी ने प्रोड्यूसर से फिल्म का डायरेक्टर बदलने और स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने की डीमांड की। फिल्म का नाम राम जन्मभूमि रखा गया,जिसका बजट 40 करोड़ पहूंच गया। प्रोड्यूसर के मुताबिक सनी देओल ने फिर कहा कि उनकी फीस बढ़ गई और हमने उन्हें प्रॉफिट से 2 करोड़ और देने का फैसला लिया। इसके बाद सनी फिर आए और उन्होंने 50 लाख रुपये और मांगे, ये कहकर कि उनके बेटे करण की शादी आ गई है।
एफआईआर दर्ज करवा चुके है
प्रोड्यूसर ने आगे बताया कि ये सब होने के बाद आखिर में सनी देओल की तरफ से एक एग्रीमेंट की कॉपी भेजी गई। जिसमें बिना बातचीत किए ही ये लिख दिया गया कि सनी देओल की फीस 8 करोड़ रुपये होगी और वो प्रॉफिट से भी 2 करोड़ रुपये लेगें। प्रोड्यूसर का कहना है कि अभी तक फिल्म के पीछे 25 करोड़ रुपये खर्च हो चुके है और इसमें से सनी देओल को 2.55 करोड़ दिए जा चुके है लेकिन फिल्म नहीं बन पाई है। सौरव ने कहा है कि वो धोखेबाजी के आरोप में एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा चुके है।