accident

Rewari में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर Road Accident में बाइक चालक की मौत, Canter Driver फरार

रेवाड़ी

Rewari जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे(Delhi-Jaipur highway) पर सड़क दुर्घटना(Road Accident) में एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक कैंटर(Canter Driver) को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कसौला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव बिदावास निवासी 30 वर्षीय नीरज दिल्ली-जयपुर हाइवे पर किसी काम से गया हुआ था। उसी समय उसकी मुलाकात उसके भाई सचिन से भी हुई। काम निपाटने के बाद दोनों अलग-अलग बाइकों पर अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में आगे चल रहे नीरज की बाइक को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ दूर आगे उसी कैंटर ने राजस्थान नंबर की एक अन्य गाड़ी को भी टक्कर मारी। इसके बाद आरोपी ने अपने कैंटर को रोक दिया और भीड़ को आता देख मौके से भाग गया।

Bike rider dies in road accident - 2

पीछे चल रहे सचिन ने अपने भाई को संभाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और नीरज के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं सचिन की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कसौला थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें