death

Bhiwani में संदिग्ध परिस्थितियों में खिलाड़ी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

भिवानी

हरियाणा के Bhiwani में स्थानीय दादरी गेट गली नम्बर तीन निवासी 25 वर्षीय राहुल की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबने से मौत हो गई। लेकिन परिजनों ने झगड़े के चलते हत्या की आशंका जताई है जिनकी शिकायत पर पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक राहुल जिम्नास्टिक का खिलाड़ी था। जो कल देर शाम अपने साथियों के साथ पतराम गेट स्थित प्लाट में था। वहां उन्होंने शराब का सेवन किया तथा किसी बात को लेकर उनका नशे में झगड़ा हुआ।इस दौरान राहुल को मारकर तालाब में फेंका गया है,ऐसी हत्या की आशंका परिजनों द्वारा जताई गई है।इस पर पुलिस बारीकी से मामले की तफ्तीश कर रही है।

वहीं चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई थी कि दादरी गेट निवासी एक युवक राहुल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था।इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के भाई पंकज ने मामले की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है, जैसे जैसे तफ्तीश होगी वैसे ही नियम अनुसार कार्रवाई डाली जाएगी।
बाईट:पवन ,जैन चौक चौकी प्रभारी

Whatsapp Channel Join