Players won a lot of medals

Bhiwani में खिलाड़ियों ने लगाई Medals की झड़ी, खेल प्रेमियों ने किया Winner का भव्य स्वागत

भिवानी

Bhiwani : खेल नगरी भिवानी जिला के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से पदकों(Medals) की झड़ी लगाकर जिला का नाम रोशन किया। बता दें कि हाल ही में आसाम राज्य के गोहाटी में आयोजित मुअथाई नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा प्रदेश से 59 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 गोल्ड, 10 सिल्वर और 27 ब्रोंज मेडल जीतकर लौटे।

भिवानी पहुंचने पर विजेता(Winner) खिलाड़ियों का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। खेल नगरी में भिवानी में विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया। इस अवसर पर एशोशिएशन के प्रेसिडेंट, खिलाड़ियों और कोच का कहना था कि आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में इन विजेता खिलाड़ियों को भेजा जाएगा।इसके साथ 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

Players won a lot of medals - 2

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से ओलम्पिक में पदक लाकर भारत देश का दुनिया मे परचम लहराने का काम करेंगे। वहीं खिलाड़ियों ने कहा कि आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है और उनका लक्ष्य ओलंपिक में पदक लाना है।खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता कोच को दिया है।

Whatsapp Channel Join

Players won a lot of medals - 2

अन्य खबरें