MARPIT

Sirsa में चुनावी रंजिश में BJP नेता पर जानलेवा हमला, घर में तोड़फोड़ की, 100 के खिलाफ केस दर्ज

सिरसा

लोकसभा चुनाव के दौरान वोट डालने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी को लेकर हरियाणा में Sirsa जिले के गांव पनिहारी में वोट डलवाने की रंजिश में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला सचिव हरबंस लाल के आवास पर लोगों ने हमला कर दिया, उनके साथ मारपीट भी की। यही नहीं उनके घर पर ईंटें बरसाई और दरवाजा भी तोड़ दिया गया। घायल बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरसा सदर थाना पुलिस ने बीजेपी नेता की शिकायत पर 4 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नामजद व 100 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बीजेपी नेता हरबंस लाल ने बताया कि उनके गांव पनिहारी में लोकसभा चुनाव के दिन 25 मई को जब वोटिंग हो रही थी। तो रिटायर्ड कर्मचारी रामचंद्र यहां पर कांग्रेस पार्टी का एजेंट था। मुझे किसी ने बताया कि हमारा वोट कोई अन्य व्यक्ति डालकर चला गया है। इसके बाद पोलिंग बूथ नंबर-126 पर गया और अधिकारी से इस संबंध में चर्चा की। इस पर रामचंद्र ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद बीजेपी के एजेंट ने इसका विरोध शुरू किया तो रिटायर्ड कानूनगो एवं कांग्रेस कार्यकर्ता तेजभान वहां पर आ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी कहासुनी भी हुई।

100-150 व्यक्तियों को लेकर आया

हरबंस लाल ने बताया कि इसके बाद तेजभान अपने 100-150 व्यक्तियों को लेकर 25 मई को ही शाम करीब 7 बजे हमारे घर पर आ धमके। गांव के लोगों ने बीचबचाव कराकर मामला शांत कराया। इसके बाद फिर रात्रि 11.30 बजे कांग्रेस के एक अन्य कार्यकर्ता कीमत फौजी अपने चार पांच समर्थकों के साथ उनके घर पर आया और झगड़ा करने लगा। इस दौरान उनके भाई व परिवार को इक_ा होता देखकर सभी भाग गए। इसके बाद उन्होंने इस केस में शिकायत सदर थाने में दी और बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।

Whatsapp Channel Join

पीड़ित ने बताया कि 31 मई के दिन गांव में मेडिकल स्टोर पर गया था। इस बीच तेजभान, काला, कीमत उर्फ गंदू व संदीप गली में खड़े हुए थे। कीमत ने उसका गला पकड़ लिया व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान गांव में आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए और उसका बचाव किया। घायल होने पर लोगों ने उन्हें सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोप है कि बाद में तेजभान पटवारी ने 100 समर्थकों के साथ मिलकर उनके घर पर ईंट व पत्थर बरसाए तथा कापों व गंडासों से उनके घर के गेट को तोड़ा। सिरसा सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में घायल हरबंस की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि इस केस में अभी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें