हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा और फतेहाबाद की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के घरों को खंगाला। पुराने और नए डाटा के अनुसार एनसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एनसीबी यूनिट सिरसा और फतेहाबाद की संयुक्त टीम ने सिरसा के जेजे कालोनी, वाल्मीकि चौक, सिविल अस्पताल के आसपास सहित करीबन 15 क्षेत्र में छापा मारकर नशा तस्करों के घरों को खंगाला।
एनसीबी ने डॉग स्क्वॉड के साथ शहर की कई कॉलोनियों में कार्रवाई की गई। हालांकि एक घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा।
नशे पर लगाम लगाने के लिए की छापेमारी
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख आईपीएस ओपी सिंह ने नशा पर लगाम लगाने को लेकर विशेष आदेश जारी किए हैं। इसके तहत एनसीबी पुराने और नए नशा तस्करों व इसमें संलिप्त का डाटा खंगाल रही है। एनसीबी टीम ने 15 क्षेत्र में छापा मारकर नशा तस्करों के घरों को खंगाला। टीम ने घर के चूल्हे-चौके से लेकर गलियों में रखे खोखे तक खंगाल डाले। आसपास की दुकानों की भी जांच की गई। हालांकि टीम के कार्रवाई के दौरान कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा है।
अभियान के तहत टीम में शामिल रहे 40 पुलिस कर्मचारी
सिरसा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध तस्करों के साथ साथ पुराने रिकॉर्ड के आधार पर सूची तैयार की गई है। इसके तहत सिरसा और फतेहाबाद यूनिट के साथ नशे के हॉटस्पॉट इलाकों में छापा कार्रवाई करते हुए चिह्नित घरों की तलाशी ली है। इस अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई, जिनके कोई न कोई नशे के कारोबार में संलिप्त है और उनके ऊपर एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं। अभियान में महिला कर्मियों सहित 40 पुलिसकर्मी टीम में शामिल रहे।
पुराने व नए सस्करों का किया जा रहा डाटा तैयार
एनसीबी विभाग की ओर से पुराने और नए तस्करों का डाटा तैयार किया जा रहा है। वह किन किन लोगों के संपर्क में थे और किन किन जगहों पर उनकी मूवमेंट सबसे ज्यादा था। इसके अतिरिक्त जिले में कहां कहां पर जाते थे। एनसीबी इन सभी तस्करों की कुंडली खंगालने में जुटी है। हमारा मकसद है कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना।