june upcoming movies

June Upcoming Movies : जून के महीने में किसी भी विकेंड नहीं होंगे बोर, ये धांसू फिल्में होने जा रही रिलीज

Movies Review Bollywood Special News बॉलीवुड मनोरंजन

June Upcoming Movies : जून महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है क्योंकि थिएटर्स से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली है। इस महीने से एक से बढ़कर एक मूवीज ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिससे आपकी पूरा महीना मनोरंजन से भरपूर होगा। आइए आज हम आपको उन 7 फिल्मों के बारे में बताते है, जो जून में रिलीज होने के लिए तैयार है।

कल्कि 2898 एड़ी

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी। इस साइंस फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे करालकार शामिल है।

चंदु चैंपियन

चंदू चैंपियन सिनेमाघरों में 14 जून को रिली होगी। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है। जो भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित है। इसमें उनका किरदार कार्तिक आयर्न निभा रहे है।

Whatsapp Channel Join

MixCollage 01 Jun 2024 02 46 PM 8853

मुंज्या

मुंज्या मूवी सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज होगी। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है। इसमें मुंज्या एक ऐसा नया प्राणी होता है, जो अपनी हरकतों से डर पैदा करता है।

ब्लैकआउट

blackout teaser out 90

फिल्म ब्लैकऑउट ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा फर 7 जून को रिलीज होगी। देवांग शशिन भावसार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी, सुनील ग्रोवर और मौनी रॉय जैसे कलाकार शामिल है। इस कॉमेडी थ्रिलर फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है।

महाराज

A poster for Maharaj

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर 14 जून को रिलीज होगी। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म महाराज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म महाराज मानहानि मामले के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘इश्क विश्क रिबाउंड’

ishq vishq cast

‘इश्क विश्क रिबाउंड’ मूवी सिनेमाघरों में 21 जून को रिलीज होगी। निपुण धर्माधिकारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन, रोहित सराफ, नैला ग्रोवाल और जिबरान खान मुख्य भूमिका में हैं। 4 युवा लोगों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में दोस्ती और प्यार दिखाया गया है।

लव की अरेंज मैरिज

‘लव की अरेंज मैरिज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 14 जून को रिलीज होगी। इशरत आर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अवनीत कौर, सनी सिंह, सुप्रिया पाठक और अन्नू कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं।

अन्य खबरें