Do Patti

‘दो पत्ती’ फिल्म को लेकर विवाद, Netflix के जवाब से खफा सर्व हुड्डा खाप, दीपावली के बाद बैठक में निर्णय संभव

Latest Bollywood News Movies Review बॉलीवुड मनोरंजन

गुरुग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा ‘दो पत्ती’ फिल्म के कुछ संवादों पर आपत्ति जताते हुए Netflix को ईमेल भेजा गया था। नेटफ्लिक्स ने जवाब देते हुए कहा कि सभी ‘हुड्डा’ पूरे जाट समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते, इसलिए पूरे जाट समाज को ‘हुड्डा’ कहना सही नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह फिल्म और उसके संवाद पूरी तरह से काल्पनिक (फ्रिक्शनल) हैं और यह फ्रीडम ऑफ स्पीच के तहत आता है।

नेटफ्लिक्स ने किसी भी प्रकार की माफी मांगने या संवादों एवं दृश्यों में बदलाव की बात नहीं कही है। इस जवाब से मामले ने और तूल पकड़ लिया है। सर्व हुड्डा खाप ने नेटफ्लिक्स के जवाब को अस्वीकार करते हुए अपना समर्थन सुरेंद्र सिंह हुड्डा को दोहराया है। खाप का मानना है कि नेटफ्लिक्स ने जाट समाज और हुड्डा समुदाय के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास किया है, जो असहनीय है।

कानूनी कार्रवाई का ऐलान

सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि वे नेटफ्लिक्स और फिल्म के निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ मानहानि और आपराधिक केस दायर करेंगे। इसके अलावा, सर्व हुड्डा खाप ने दीपावली के बाद बसंतपुर चबूतरे पर एक अहम बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें इस मामले पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

अन्य खबरें