हरियाणा में हर रोज ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही मामला Hisar जिले के राजथल गांव से सामने आया है। राजकुमार नाम के व्यक्ति से 5 लाख 25 हजार 300 रुपए हड़प लिए गए। जिसके बाद ठगी की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूत्रों के मुताबिक राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह हांसी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। भिवानी सेक्टर-13 निवासी आनंद, जिसने पहले अपने बच्चे की डिलीवरी के दौरान अस्पताल में राजकुमार से जान-पहचान बनाई थी, आरोपी ने उसकी बेटी को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था। राजकुमार की बेटी ग्रुप-डी की परीक्षा में पास हुई थी, लेकिन उसकी सूची में नाम नहीं आया। आरोपी आनंद ने भरोसा दिलाया कि वह अगले लिस्ट में नाम लगवा देगा, जिसके लिए 5 लाख रुपए की मांग की गई।
इतना ही नहींआरोपी ने उनके बेटे को हरियाणा रोजगार कौशल निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर भी 1 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। आरोपी ने बच्चों की नियुक्ति के फर्जी दस्तावेज भी राजकुमार को सौंप दिए। जब राजकुमार ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। राजकुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी आनंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।