BLAST

Bhiwani : घर में लगे AC में अचानक हुआ ब्लास्ट, घटना में लाखों का नुकसान

भिवानी

हरियाणा के Bhiwani की शिवनगर कॉलोनी स्थित एक मकान में अचानक से एसी ब्लास्ट हो गया। जिससे परिवार जन हक्का बक्का रह गए। गनीमत यह रही कि परिवार बाल बाल बच गया, वरना जान से हाथ धो बैठते। कमरे में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।

बताया गया है कि कल देर शाम परिवार से एक युवती अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। परिवार के बच्चे भी कमरे में आ गए। वहां एसी चलने के कारण गर्मी से बचाव था तो बच्चे बोले कि यहीं खेलेंगे। इसके बाद काफी समय बीत गया था तो युवती बच्चों को जैसे ही नीचे छोडने के लिए सीढियों पर आई तो अचानक ब्लास्ट हो गया और कमरे में रखा लाखों का सामना नष्ट हो गया।

Screenshot 207

वहीं मकान मालिक ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी पोत्री कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान वह अन्य छोटे भाई बहनों को नीचे छोड़ने आ रही थी तो अचानक ब्लास्ट हुआ तो कमरे में देखा एसी जल गया तथा कमरे में रखा लगभग 3 से साढ़े तीन लाख का सामना नष्ट हो गया।

अन्य खबरें