Bhiwani ITI admissions

Bhiwani आईटीआई में 21 जून तक चलेंगे दाखिले, 22 ट्रेडों के लिए है 812 सीट

भिवानी


हरियाणा में Bhiwani में आईटीआई में दाखिले शुरु हो चुके है। ये दाखिले 21 जून तक चलेंगे। आईटीआई भिवानी के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बताया कि राजकीय आईटीआई में नए सत्र से दाखिले के आवेदन शुरू हो गए हैं। संस्थान में आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो चुकी है व 21 जून तक चलेगी। दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी में 22 ट्रेडों में दाखिले होंगे।

उन्होंने बताया कि आईटीआई में कई प्रकार के कौशल विकसित करने वाले कोर्स हैं, जिन्हें करके युवा स्वरोजगार कर सकेंगे और सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी हासिल कर सकते हैं। संस्थान में कुल 22 ट्रेडस हैं, इनमें 812 सीटें हैं। सरकार द्वारा कौशल आधारित पढ़ाई की तरफ युवाओं को आकर्षित किया जा रहा है ताकि युवाओं के जीवन में स्वरोजगार के अवसर खुले। इसके अंतर्गत दाखिला लेने वाली छात्राओं को विभाग द्वारा एकमुस्त 2500/- को प्रोत्साहन राशी व ट्यूशन फीस माफ, छात्राओं एवं अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 1000 रूपये की निशुल्क टूल किट, 1500 रूपये राशी व पासपोर्ट बनवाने के लिए इत्यादी सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है l

संस्थान में उपलब्ध हैं ये ट्रेड

Screenshot 208 e1717758518598

कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिक, स्टेनोग्राफर इंग्लिश व हिंदी, ड्रेस मेकिंग, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, टेकिनशीयन पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम , वायरमैन, प्रारूपकार सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, फाउंड्रीमेन, लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर, मोटर मेकेनिक, कारपेंटर, प्लम्बर, शीट मेटल वर्कर, फ्रीज एंड एयर कंडीशनिंग, मेकेनिक ट्रेक्टर, पेंटर ट्रेड आईटीआई में है।

आईटीआई में दाखिला बनेगा विकल्प

इस बार 12वीं में पास आउट की संख्या अधिक और कॉलेजों में सीटों की संख्या कम होने के कारण विद्यार्थियों का रुझान आईटीआई की ओर भी रहने का अनुमान जताया जा रहा है। इसी को देखते हुए संस्थान में एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है ताकि आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *