Khattar and Rao Indrajit

Haryana से खट्टर-राव इंद्रजीत का मंत्री बनना तय, PMO से आया फोन, दोनों पहुंचे Delhi

राजनीति हरियाणा

केंद्र में मोदी 3.0 सरकार में हरियाणा(Haryana) से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का है। खट्टर ने करनाल लोकसभा सीट से सांसद पद पर जीत हासिल की है। दूसरा नाम गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत का है। राव इंद्रजीत पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री थे। मामले को लेकर पीएमओ(PMO) की ओर से दोनों सांसदों के पास फोन किया गया हैं। वहीं न्यौते के बाद दोनों ही सांसद दिल्ली(Delhi) पहुंच चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार खट्टर और राव इंद्रजीत को पीएमओ से फोन आया है। इसके बाद दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जाट चेहरे के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मबीर का नाम भी चर्चा में है। वहीं, फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल भी मंत्री बनने की कोशिश में हैं। पंजाब और चंडीगढ़ की सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। पंजाब से मोदी सरकार में एक मंत्री रहता था, लेकिन इस बार कौन मंत्री बनेगा, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। यहां से मंत्री पद के सभी दावेदार हार चुके हैं। हालांकि यह चर्चा है कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर या रवनीत बिट्टू जैसे किसी चेहरे को मंत्री बनाया जा सकता है। इन्हें किसी दूसरे राज्य से राज्यसभा में भेजा जा सकता है।

Khattar and Rao Indrajit - 2

हिमाचल प्रदेश से मंत्री पद के दावेदारों में हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर का नाम सबसे आगे है। अनुराग ठाकुर पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री थे। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी मंत्री बनाया जा सकता है। पंजाब से सिख चेहरे के रूप में हरदीप पुरी को केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है। हरदीप पुरी पिछली सरकार में भी मंत्री थे और अब राज्यसभा के सांसद हैं।

खट्टर पहुंचे दिल्ली

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंचे। वह पहले हरियाणा भवन में रुके और अब पीएम आवास की ओर रवाना हो गए हैं, उन्हें चाय पर बुलाया गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल खट्टर कुछ ही देर में दिल्ली पहुंचने वाले हैं, उन्हें 11.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचना है। सूत्रों के मुताबिक, चाय पर उन्हीं सांसदों को बुलाया जा रहा है जिन्हें मोदी की कैबिनेट में जगह मिलने वाली है।

तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए बिट्टू

पंजाब के लुधियाना से लोकसभा चुनाव हारे रवनीत सिंह बिट्टू तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की थी और चुनाव लड़े, लेकिन कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के सामने लगभग 20 हजार वोटों से हार गए। पंजाब की 13 सीटों में भाजपा का कोई उम्मीदवार नहीं जीता। हालांकि, पंजाब को प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से रवनीत बिट्टू को मंत्री बनाने की चर्चा है।

मोदी के करीबी खट्टर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। मोदी जब हरियाणा में भाजपा संगठन में काम कर रहे थे, तो खट्टर उनके सहयोगी थे। मोदी ने गुरुग्राम के एक कार्यक्रम में बताया था कि वह खट्टर के साथ बाइक पर रोहतक से गुरुग्राम आते थे। इसी के बाद से संभावना जताई जा रही है कि मोदी 3.0 सरकार में खट्टर को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

न्यौते में ड्रेस कोड का भी उल्लेख

प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से हरियाणा के नेताओं को न्योता भेजा गया है, जिसमें ड्रेस कोड का भी उल्लेख किया गया है। मेहमानों को फॉर्मल या समर सेरेमोनियल ड्रेस पहनकर आना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल होंगे। इसके अलावा हरियाणा के सभी मंत्री और भाजपा विधायक भी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं। भाजपा ने हरियाणा के सभी 22 जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों को भी शपथ ग्रहण का न्योता दिया है।

अन्य खबरें