Hisar में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सांसद जयप्रकाश ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा में टिकटो का आधार सर्वे था अब तक बेस्ट टिकट वितरण किए गए जिसके चलते प्रदेश में कांग्रेस सरकार पांच सीट जीती।
उन्होंने कहा कि जिन जिन नेताओं ने भीतरी विश्वास घात किया है जनता उन्हें सबक सिखाएगी। जयप्रकाश ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हिसार में एयरपोर्ट के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। राहुल गांधी ने सर्वे के आधार पर टिकट दी। इन लोगों ने इसी तरह से 2019 के विधानसभा चुनाव से भी पहले भी इसी तरह से जहाज उडाने का नाटक किया था।
चुनावी उडान से वोट नहीं मिलेंगे। मैं लोकसभा में सबसे पहला यही सवाल पूछूंगा। संसद में अग्निवीर योजना, किसान आंदोलन में किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन, पुलवामा हमले की साजिश करने वालों का खुलासा करने के सवाल भी पूछेंगें। 42 स्टार प्रचारकों की सूची में से केवल दो ही नेता आने के सवाल पर जयप्रकाश ने कहा कि मुझे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा, चौधरी उदयभान की जरूरत थी वह दोनों आए थे। इस बार मेरा चुनाव जनता ने खुद लडा। जनता में भारी जोश था।