जड़थल गाँव में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गांव के विकास कार्यों को दी मंजूरी

बड़ी ख़बर रेवाड़ी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को रेवाड़ी जिले के गांव जड़थल से अपने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने यहां एक घंटे तक लोगों के बीच रहकर उनकी शिकायतें सुनी और साथ ही उन्होंने गांव के कई विकास कार्यों को मंजूरी दी है।

जानिए कौन से विकास कार्यों को दी मंजूरी

  • स्थानीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 2 नए कमरों को मंजूरी
  • गांव में सब हेल्थ भवन, व्यायामशाला को मंजूरी
  • गांव के जोहड़ को ड्रेन से जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी
  • शिवधाम योजना के तहत गाँव के श्मशान घाट में कराया जाएगा काम
  • गांव में एससी चौपाल नई बनाने को मंजूरी

ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे जनसंवाद

Whatsapp Channel Join

शाम 5 बजे हरियाणा की जनता को संबोधित करेंगे। मनोहर लाल ‘CM की विशेष चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से बात करेंगे। इसके अलावा आपकी बेटी-हमारी बेटी विषय पर ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे।

खंडौरा गांव के गुलाब को मिला सरकार का साथ

खंडौरा में हुए जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव खंडौरा निवासी 9 साल के गुलाब की दादी द्वारा रखी गई उसकी आर्थिक मदद की मांग पर गौर करते हुए सरकार ने स्पॉन्सर स्कीम के तहत उसकी मदद की है। 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बच्चे की मदद की। स्पॉन्सर स्कीम के तहत गुलाब को ₹4000 मासिक मदद का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा गुलाब के साथ खड़ी रहेगी और कभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने देगी।