पहलवान बजरंग पुनिया को बिना ट्रायल एशियाई खेलों में चुने जाने का मामला ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है। अब इसी मसले को लेकर हरियाणा में हिसार के क्रांति मैन पार्क में पहलवान बजरंग पुनिया के विरोध में खिलाड़ी, युवा, किसान संगठनों के सदस्य और महिलाएं एकत्रित होने लगे हैं। वहीं विशाल के भाई ने बजरंग और महिला पहलवानों को लेकर बयान दिया। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के साथ ही सभी ने धरने पर बैठने की बात कहीं है।
हरियाणा के हिसार में पहलवान विशाल कालीरामन के परिवार की तरफ से बड़ी कॉल दी गई है। इससे पहले सिसाय गांव में हुई पंचायत में बजरंग पूनिया को 10 दिनों का चैलेंज देते हुए कहा था कि अगर बजरंग पूनिया विशाल कालीरामन को कुश्ती में हरा देते हैं तो वो लाखों रुपये कैश, एक गाड़ी और भैंस उसे ईनाम के तौर पर देंगे। विशाल के भाई कृष्ण कालीरामन ने एक इंटरव्यू में बजरंग पूनिया के साथ उनकी पहलवान पत्नी संगीता फोगाट को लेकर कई बातें कही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि बजरंग ने धरने को बेच दिया। बजरंग इतने काबिल हैं तो विशाल से कुश्ती लड़ें। अगर वे जीते तो भारी कैश देंगे। वहीं हिसार के क्रांति मैन पार्क में खिलाड़ियों के साथ युवा और महिलाएं भी एकजुटता का परिचय देते हुए पहलवान विशाल में समर्थन में एक होने लगे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि वह धरने पर बैठे पहलवान बजरंग पूनिया का साथ दे सकते हैं तो सच्चाई और हक के लिए प्रयासरत विशाल का साथ देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन
बजरंग पुनिया के विरोध में हिसार के सिसाय निवासी पहलवान विशाल कालीरमन के समर्थन में जमावड़ा लगेगा और आवाज बुलंद की जाएगी। पहलवान विशाल कालीरमन के भाई कृष्ण कालीरामन ने बताया कि इसी सिलसिले में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी समेत बड़े किसान नेता और विशाल के समर्थकों ने आज सुबह 10 बजे क्रांतिमान पार्क पहुंच चुके है। इसके बाद वे विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
पहलवान विशाल कालीरमन के भाई कृष्ण कालीरामन ने बताया कि पूरा गांव समर्थन में है। दो से तीन हजार लोगों के हिसार पहुंचने की संभावना है। हम काला दिवस मनाएंगे। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद मां राजबाला और पिता सुभाष पहलवान अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि पहलवान विशाल कालीरमन के समर्थन में पहलवान योगेश्वर दत्त, बॉक्सर विजेंद्र समेत मशहूर खिलाड़ी भी आएंगे।
9 सितंबर को जींद में हुई थी महापंचायत
विशाल कालीरमन के भाई कृष्ण ने बताया कि 9 सितंबर को जींद में महापंचायत हुई थी। इस दौरान बजरंग पुनिया के कुछ समर्थकों ने कहा कि बजरंग एक महान खिलाड़ी हैं। इस पर विशाल कालीरमन के समर्थकों और परिजनों ने कहा कि आपको विशाल कालीरमन की कुश्ती बजरंग पुनिया से करानी चाहिए।
अगर बजरंग पुनिया जीतते हैं तो उन्हें पंचायत की ओर से 11 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं ताऊ रामकुमार ने ऐलान किया कि अगर बजरंग जीतेंगे तो उन्हें मुर्रा नस्ल का कोट पहनाया जाएगा। गोहाना से सुनील कुमार ने 11 लाख रुपये, 101 किलो घी और एक गोली देने की घोषणा की है। इसी तरह बामला के सुनील मोर ने 22 लाख रुपये दान देने की घोषणा की थी।