Rewari

Jind में रेलवे कर्मचारी की Train से कटी गर्दन, चढ़ते समय फिसला पांव

जींद

Jind में रेलवे जंक्शन पर रविवार को ट्रेन(Train) में चढ़ते समय रेलवे कर्मचारी का पांव फिसल गया और वह ट्रेन(Train) से नीचे गिर गया। इससे ट्रेन(Train) के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार रविवार को शहर की लोको कालोनी निवासी 55 वर्षीय रामेश्वर शकुरबस्ती में ड्यूटी पर निकला था। जींद जंक्शन से जैसे ही ट्रेन में सवार होने लगा, तो उसका पांव फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। इससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रामेश्वर दिल्ली के शकुरबस्ती रेलवे स्टेशन पर कांटेवाला पद पर कार्यरत था।

railway employee's neck was cut - 2

वह रविवार को अपनी ड्यूटी पर जाने की कहकर घर से निकला था। लेकिन वह सवार होते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई कर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

और भी पढे़