₹20 crore underpass collapsed in Jind, substandard material suspected, 20 people trapped in homes

Jind में ₹20 करोड़ का अंडरपास धंसा, घटिया मटीरियल की आशंका, 20 लोग घरों में फंसे

जींद

हरियाणा के Jind में मिनी बाईपास पर दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन की क्रॉसिंग के लिए बन रहा निर्माणाधीन अंडरपास धंस गया। अंडरपास के साइड में मकानों के पास से मिट्टी खिसकने के कारण 20 फीट गहरी खाई बन गई, जिससे कई मकानों में दरारें आ गईं। इस हादसे में तीन घरों में 20 से ज्यादा लोग घर के अंदर ही फंसे हुए हैं, जिनमें से 10 से ज्यादा पशु भी हैं, जो बाहर नहीं निकल पा रहे।

मकान मालिकों का आरोप है कि ठेकेदार ने नाले का निर्माण घटिया मटीरियल से किया था, जिससे यह हादसा हुआ। खिसकी मिट्टी की वजह से लोग घरों में गिरने का डर महसूस कर रहे थे, और उन्होंने पड़ोसियों की मदद से सीढ़ी लगाकर घरों से बाहर निकलने का प्रयास किया।

HSRDC का बयान
हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन (HSRDC) के डीजीएम शशांक कुमार ने बताया कि वीरवार रात हुई बारिश की वजह से अंडरपास की मिट्टी खिसकी। उन्होंने कहा कि लेबर की मदद से मकानों के सामने से मिट्टी भरी जा रही है, और इस स्थान पर नाले और सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

समाजसेवी की चिंता और डीसी से जांच की मांग
समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मकानों के गिरने का खतरा है और डीसी को मौके का मुआयना करना चाहिए। डीसी ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।

आधिकारिक बयान
मकान मालिकों ने आरोप लगाया है कि घटिया मटीरियल के कारण नाला धंसा, जबकि अधिकारियों ने बारिश को मुख्य कारण बताया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई की योजना बनाई है।

Read More News…..