Jind एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटियाला चौक पुलिस चौकी में तैनात सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने केस को खत्म करने की एवज में पहले 5 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन बात 3 हजार रुपए में तय हुई।
लोको कॉलोनी निवासी संदीप ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसका पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पड़ोसी ने उसके खिलाफ पुलिस चौकी में घर में घुसने की शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में जांच अधिकारी PSI पवन कुमार ने संदीप को चौकी बुलाया और केस को रफा-दफा करने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। संदीप ने इतनी रकम देने से इनकार किया तो सौदा 3 हजार रुपए में तय हुआ। बाद में पुलिस अधिकारी बार-बार फोन कर पैसे मांगने लगा, जिससे परेशान होकर संदीप ने एसीबी से शिकायत कर दी। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।