बाईक सवार ने 5 साल के बच्चे को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

पानीपत

हरियाणा के पानीपत के बाबरपुर में तेज रफ्तार बाइक चालक द्वारा 5 साल के बच्चे को टक्कर मारने का मामला सामने आया।जिसमें आस पास के लोगों द्वारा बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड दिया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शामली जिला वासी 5 साल का बच्चा अरहान फिल्हाल पानीपत में ही बाबरपुर के पास रह रहा था, जिसे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। वहीं आस पास के लोगों ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया और बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल हुआ पडा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए बच्चे के शव को शहर के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और बाईक चालक को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्र्वाई शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join