भिवानी में व्यापारी के अपहरण और जबरन वसूली के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है।
एसपी नीतीश अग्रवाल के निर्देशानुसार संगीन अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना शहर पुलिस भिवानी ने पतराम गेट निवासी भारत पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
पतराम गेट की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पति शाम के समय स्कूटी पर दवाई लेने निकले थे, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटे। बाद में पता चला कि भिवानी निवासी हंसराज ने उनका अपहरण कर मारपीट की और जबरन रुपए ट्रांसफर करवाए।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मुख्य आरोपी हंसराज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो थाना शहर भिवानी का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 27 संगीन मामले दर्ज हैं।
कैसे हुई आरोपी भारत की गिरफ्तारी
11 मार्च 2025 को पुलिस चौकी दिनोद गेट के इंचार्ज सहायक उप-निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने हनुमान गेट भिवानी से भारत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपहरण और जबरन वसूली में शामिल होने की बात कबूल की।
पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है।
आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी भारत को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए।