हिसार के बीएसएफ कैंप के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह एसी-फ्रीज रिपेयरिंग का सामान लेने के लिए हिसार गया था जहां एक अज्ञात वाहन ने बीएसएफ कैंप के सामने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों के द्वारा उसे उसी वक्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक की पहचान गांव मीरपुर के रहने वाले राजेश के रुप में हुई है जो कि एसी-फ्रीज का मैकेनिक था।
धारा 279, 304ए, 427 के तहत किया गया केस दर्ज
मृतक के भाई हनुमान ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। भाई हनुमान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि छोटा भाई राजेश करीब 46 साल का था जो कि फ्रीज-एसी रिपेयरिंग का काम करता था। उसने बताया कि उसका भाई राजेश अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फ्रीज-एसी रिपेयरिंग का सामान लेने के लिए हिसार आया था तभी वह हिसार से अपना काम करके रविवार रात करीब 8:30 बजे वापिस गांव मीरपुर जा रहा था और जब वह बीएसएफ कैंप के पास पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण भाई राजेश घायल हो गया और उसे परिजनों द्वारा अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 279, 304ए, 427 आइपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।