young man died after being hit by a train

Kaithal में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

कैथल

Kaithal में ट्रेन की चपेट में आने(hit by a train) से एक युवक की मौत(young man died) हो गई। मृतक युवक फतेहाबाद जिले का निवासी था और वह शहर के एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता था। पुलिस ने मृतक के कागजों से जानकारी प्राप्त कर उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।

कैथल के जीआरपी चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक का शव करनाल रोड फाटक के पर रेलवे लाइन पर पड़ा है। जब वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन मिला। मृतक युवक का नाम यशपाल है और उसकी आयु भी करीब 38 साल की है।

young man died after being hit by a train - 2

जानकारी मिली है कि जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा था तो उसी समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। चौंकी इंचार्ज ने बताया कि वह फतेहाबाद जिले के झांडली गांव का रहने वाला था। युवक के शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। रेलवे की ओर से आगामी कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।

और भी पढे़