Haryana के लांसनायक पैरा कमांडो प्रदीप नैन, जो जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे, को जींद के नरवाना के गांव जाजनवाला में अंतिम विदाई दी गई। उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव जाजनवाला पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर एक सेना की गाड़ी में लाया गया, और उनके साथ गाड़ियों और बाइकों का एक लंबा काफिला भी था। पूरे गांव के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और “प्रदीप नैन अमर रहें” के नारे लगाए।
प्रदीप नैन के पार्थिव शरीर को सेना द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव के हर बच्चे के हाथ में तिरंगा है और सभी लोग प्रदीप नैन के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। शहीद के पिता बलवान सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। उन्होंने बताया कि प्रदीप को कमांडो बनने का बड़ा जुनून था और वह हमेशा कहता था कि वह कमांडो बनकर दिखाएगा। बलवान सिंह ने बताया कि प्रदीप ने तीन बार भर्ती की कोशिश की, जिसमें से दो बार वह असफल रहा, लेकिन तीसरी बार में सफल हो गया। प्रदीप ने कहा था कि वह 15-20 दिन की छुट्टी पर आएगा।
परिवार का था इकलौता बेटा
शहीद प्रदाप नैन के चाचा ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। प्रदीप सेना में साल 2015 में भर्ती हुआ था। वह अपनी काबिलियत के आधार पर पैरामिलिट्री कमांडो के पद पर सिलेक्ट हुआ था। प्रदीप की शादी साल 2022 में हुई थी। उसकी छोटी बहन उसकी लाडली थी। शहीद प्रदीप की पत्नी गर्भवती है। प्रदीप कहता था कि वह अपने बच्चे के जन्म से पहले छुट्टी लेकर घर आ जाएगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
प्रदीप की शहादत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोक कह रहे है, एक तो नन्ही जान जो इस दुनिया में नहीं आई, दूसरे उसकी पत्नी, जिसकी पूरी जिंदगी बाकी है वह किसके सहारे जिएगी। प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर आज शाम तक पहुंच जाएगा। शहीद प्रदीप को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के गांवों से हजारों लोग पहुंचेंगे।
देर रात तक जारी मुठभेड़
कुलगाम के मुद्रिगाम इलाके में दोपहर करीब 12 बजे पहली मुठभेड़ शुरु हुई। उस समय सुरक्षाबल इलाके में आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चला रहे थे। इस मुठभेड़ में पैरा कमांडों प्रदीप नैन शहीद हो गए। दूसरे घायल जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। मुठभेड़ देर रात तक जारी रही।
सीएम सैनी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतंकियों से लोगो लेते हुए शहीद हुए पैरा कमांडों प्रदीप नैन की शहादत पर शोक जताया है। नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर प्रदीप नैन की फोटो शेयर कर परिवार को सांत्वना दी और उनके बलिदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश और सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है।