Panipat : सीआईए टू(CIA-2) पुलिस टीम ने विकास नगर से सीआईएसएफ कैंप की और जाने वाली सड़क पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल(illegal country-made pistol) सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ऋषिराज निवासी विकास नगर के रूप में हुई। आरोपी द्वारा पिस्तौल यूपी(UP) से खरीदी गई थी, जो कि वह दोस्तों में अपना रौब दिखाने(show off among his friends) के लिए हमेशा अपने साथ रखता था।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान नई सब्जी मंडी में मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सीआईएसएफ कैंप की और से पैदल विकास नगर की तरफ आएगा। जिसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए विकास नगर से सीआईएसएफ कैंप की और जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर संद्विग्ध यवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस टीम को कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक सीआईएसफ कैंप की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर युवक को काबू कर पूछताछ किया तो उसने अपनी पहचान ऋषिराज पुत्र दिवानसिंह निवासी विकास नगर के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई निकर की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
कुछ दिन पहले ही खरीदी
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल कुछ दिन पहले अपने साले यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के गांव बनत निवासी राहुल से खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलता था।
लड़ाई झगड़े के मुकदमें दर्ज
आरोपी ऋषिराज का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े के मुकदमें दर्ज है।आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।