Haryana में अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी हलचल तेज हो चुकी हैं, सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं। इस बीच सोमवार को पीएम मोदी से हरियाणा भाजपा के राज्यसभा व लोकसभा सासंदो ने मुलाकात की है।
पीएम मोदी से हरियाणा के सांसदों ने संसद भवन में मुलाकात की है। जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सांसद धर्मबीर , सांसद नवीन जिंदल , राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार और सुभाष बराला शामिल रहे।
बता दें कि हरियाणा सीएम नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष ने इससे पहले पीएम मोदी से मुलाकात की थी। अब सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान सांसदों ने हरियाणा को लेकर पीएम मोदी से बातचीत की। वहीं अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी सांसदों ने अपने नेता से चर्चा की है।