Jammu and Kashmir encounter

Jammu-Kashmir एनकाउंटर में दूसरा जवान शहीद, मुठभेड़ में एक आतंकी भी ढेर

बड़ी ख़बर देश

Jammu-Kashmir के कुपवाड़ा(Kupwara) जिले के कोवुत इलाके में बुधवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी(encounter) में एक और जवान के शहीद(Second soldier martyred) होने का मामला सामने आ रहा है। घटना में नॉन कमीशंड ऑफिसर दिलावर सिंह घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को भी मार(one terrorist also killed) गिराया है।

बता दें कि मंगलवार को सेना को कोवुत इलाके में 2-3 आतंकियों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। इसी दौरान दिलावर सिंह घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। इससे पहले मंगलवार को पुंछ जिले में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लांस नायक सुभाष कुमार शहीद हो गए थे।

Jammu and Kashmir encounter - 2

यह मुठभेड़ भी आतंकियों के साथ हुई थी। पुंछ और कुपवाड़ा दोनों ही घटनाएं सुरक्षा बलों के लिए कठिन रही हैं। बुधवार सुबह तक कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी थी। जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की ये घटनाएं घाटी में सुरक्षा की स्थिति को और गंभीर बनाती हैं।

Whatsapp Channel Join

Jammu and Kashmir encounter -3

शहीद जवानों की वीरता

शहीद हुए जवानों की वीरता को देश सलाम करता है। नॉन कमीशंड ऑफिसर दिलावर सिंह और लांस नायक सुभाष कुमार ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा की। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। सेना के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।

Jammu and Kashmir encounter -4

सेना का संकल्प

सेना ने स्पष्ट किया है कि वे आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। सेना के जवान दिन-रात देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं और किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

Jammu and Kashmir encounter -5

अन्य खबरें