pramod vij

Panipat के Civil Hospital में विधायक Pramod Vij का अचानक निरीक्षण, मचा हड़कंप

पानीपत

हरियाणा के Panipat के सिविल अस्पताल में बुधवार सुबह शहरी विधायक प्रमोद विज अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। विधायक के पहुंचते ही अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। प्रमोद विज की गाड़ी इमरजेंसी के बाहर रुक गई, लेकिन निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने अल्ट्रासाउंड विभाग से की।

अल्ट्रासाउंड विभाग में विधायक को कई खामियां मिलीं। सबसे बड़ी समस्या विकलांगता का सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों को हो रही दिक्कतें थीं। इन समस्याओं को देखकर विधायक भड़क गए और सीनियर डॉक्टरों से जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मंत्रालय को भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने ECG विभाग का भी दौरा किया, जहां उन्हें स्टाफ के बजाय एक मेडिकल संस्थान के विद्यार्थी टेस्ट करते हुए मिले। विद्यार्थियों ने बताया कि वे यहां सीखने के लिए आते हैं और अक्सर टेस्ट करते हैं। हालांकि ड्यूटी पर नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की तैनाती है, लेकिन वे अक्सर मौजूद नहीं रहते। विधायक ने इस पर गंभीरता से ध्यान दिया। विधायक की विजिट के दौरान एक और बड़ी समस्या सामने आई कि दिव्यांग लोगों को सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई हफ्तों से दिव्यांगों को बार-बार अस्पताल आने के लिए कहा जा रहा है। ओडिशा के एक दिव्यांग व्यक्ति को सर्टिफिकेट के लिए कई महीनों से संघर्ष करना पड़ रहा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें