हरियाण के Gurugram के सेक्टर 37 डी पोर्श सोसाइटी बीपीटीपी पार्क शीरीन में एक 5 वर्षीय बच्चे की स्विमिंग पुल में डूबने से मौत हो गई। आरोप लगाया गया है कि बच्चे की मौत स्विमिंग पूल की देखरेख और निगरानी के लिए रखे हुए लाइफ गार्ड की लापरवाही की वजह से हुई है। पुलिस ने सोसाइटी में स्विमिंग पूल के ट्रेनर को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-37 डी स्थित बीपीटीपी पार्क सिरीन सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स्विमिंग पूल की देखरेख और निगरानी के लिए रखे हुए लाइफ गार्ड की लापरवाही की वजह से ये घटना हुई है। लाइफगार्ड भी आस-पास घूम रहा था लेकिन उसने बच्चे की तरफ ध्यान नहीं दिया।
महिला ने दी जानकारी
कुछ देर बाद एक महिला अपने बच्चे के साथ स्विमिंग पूल में उतरती है और उसकी नजर उस बच्चे पर पड़ती है। इसके बाद महिला ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को डूबे बच्चे के बारे में बताया। आनन-फानन में बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे के माता-पिता बीपीटीपी के टावर-J में रहते है। इनके दो बच्चे है। बच्चे के परिजन व सोसाइटी निवासी सोसाइटी की सिक्योरिटी गार्ड पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। शिकायत के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है। बच्चे के शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।