free health checkup camp

Innerwheel Club द्वारा देवी मूर्ति अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू, बच्चों ने कराई जांच

पानीपत

देवी मूर्ति अस्पताल(Devi Murti Hospital) में बच्चों की देखभाल के लिए एक सप्ताह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर(free health checkup camp) इनरव्हील क्लब(Innerwheel Club) पानीपत मिडटाउन के सहयोग से लगाया जा रहा है। शिविर में डॉ. हितेश कुमार(Dr. Hitesh Kumar) नवजात शिशु और बाल रोग विशेषज्ञ निशुल्क ओपीडी कर रहे हैं और लैब परीक्षण एवं टीकाकरण पर विशेष छूट दी जा रहीं है।

जानकारी देते हुए डॉ. हितेश कुमार ने बताया कि यह शिविर 25 से 31 जुलाई तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक चलने वाला हैं। डॉ. हितेश कुमार ने बताया कि यह फ्लू का मौसम(Flu season) है, जिसमें बच्चे अधिकतम बीमार हो जाते हैं। शिविर में बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की जाएगी, जिसमें शारीरिक परीक्षण, आवश्यक टीकाकरण और विभिन्न रोगों की जांच भी शामिल है।

free health checkup camp - 2

माता-पिता से अनुरोध है कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करें। वहीं डॉ. राधिका अग्रवाल ने कहा कि वह समय-समय पर देवी मूर्ति हस्पताल में इस तरह के कैंप का आयोजन करते रहते हैं। इसकी जानकारी संपादिका रीतिका गर्ग ने दी है। आज पहले दिन दीप्ति जैन इनरव्हील क्लब मिडटाउन पानीपत की ओर से बच्चों को खाने पीने का सामान वितरित किया गया। जिसकी क्लब प्रधान डॉ. अनु कालरा ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। अस्पताल के स्टाफ में खुशी, सचिन एवं अनुपम ने सहरानीय कार्य किया।

Whatsapp Channel Join

free health checkup camp - 3

अन्य खबरें