NIFA Samalkha team planted tree

NIFA समालखा टीम ने गो ग्रीन इंडिया कैंपेन के तहत गर्ल्स आईटीआई में किया पौधारोपण

पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : निफा(NIFA) समालखा टीम द्वारा मंगलवार को गो ग्रीन इंडिया कैंपेन(Go Green India Campaign) के तहत गर्ल्स आईटीआई(Girls ITI) समालखा में पौधारोपण का कार्यक्रम(planted tree) किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर(Krishna Choukkar) किवाना द्वारा शिरकत की गई।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर किवाना ने पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढियों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उहोंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि हमारा शहर व जिला हरा भरा रहे।

NIFA Samalkha team planted tree - 2

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही है। जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

NIFA Samalkha team planted tree - 3

महाअभियान को समाज का मिल रहा समर्थन

समालखा निफा टीम के प्रधान संदीप शर्मा ने बताया कि निफा द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में ढाई लाख पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया है, जिसके तहत आज उनकी टीम आईटीआई के  प्रांगण में पहुंची है। आईटीआई में दर्जनों पौधे लगाए गए और बच्चों को भी पौधे बांटे भी गए। समालखा की महिला विंग कोऑर्डिनेटर मनिंद्र कौर ने बताया कि इस महाअभियान में उन्हें पूरे समाज का समर्थन मिल रहा है और आज आईटीआई के प्रांगण में सम्पूर्ण स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला।

NIFA Samalkha team planted tree - 4

ये रहे मौजूद

इस मौके पर निफा संस्था के चेयरमैन संदीप शर्मा, भाजपा समालखा शहरी महामंत्री नरेश बैनीवाल, महिला विंग कोऑर्डिनेटर मनिंदर कौर, नरेश कौर, नीलम मालिक, राजकुमार मितल, सुरेश भार्गव, नरेश कुमार, आसिफ, प्रवीण शर्मा, निशा मल्होत्रा व राजकुमार पांचाल उपस्थित रहे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *