Ek Shaam Radha Shyam Ke Naam' Jagran program

24 अगस्त को किया जाएगा ‘एक शाम राधा श्याम के नाम’ जागरण कार्यक्रम का आयोजन

पानीपत

(Samalkha से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा की अनाज मंडी में 24 अगस्त को ‘एक शाम राधा श्याम के नाम’ भव्य श्री श्याम जागरण धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पूर्व मंत्री करतार भड़ाना द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मुख्य कथा वाचक साध्वी पूर्णिमा प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेगी।

वहीं रात्री 8 बजे बाबा के जागरण में सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका चौधरी भजनों द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान करेंगी। उक्त जानकारी आयोजन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।

घर-घर जाकर दिया जाएगा सभी को निमंत्रण

Whatsapp Channel Join

इस दौरान उन्होंने अपने निजी सहयोगियों को कहा कि आयोजन की तैयारीयो को लेकर की गई व्यवस्थाओं में कोई चूक नहीं होनी चाहिए और सभी प्रबंध समय रहते पूरे किये जाने चाहिए। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को होने वाले ‘एक शाम राधा श्याम के नाम’ कार्यक्रम में पूरे हल्के को घर-घर जाकर निमन्त्रण दिया जाएगा।

सभी के लिए प्रसाद की अलग-अलग पंडालों में सुनियोजित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उन्होंने आमजन से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। करतार भडाना के सपुत्र मनमोहन भडाना समालखा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके है।

अन्य खबरें