मेवात के नूंह में यात्रा पर विशेष समुदाय की ओर से हमला करने के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने मिलकर थानेसर शहर में रोष मार्च निकाला और अग्रसेन चौक पर पुतला फूंका।
हरियाणा के नूंह में यात्रा के ऊपर एक विशेष समुदाय के द्वारा हमला किया गया था। साथ ही मामले में पथर बाजी कर कई लोगों को घायल कर दिया गया था। जिसके बाद पूरे हरियाणा में कई हिंदू संगठनों में रोष पनप रहा है। उसी को लेकर थानेसर शहर में कई हिंदू संगठनों ने मिलकर एक विशेष समुदाय के खिलाफ रोष मार्च निकाला और पुतला फूंका।
प्रदर्शन में शामिल हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीते दिनों नूंह में जो एक समुदाय के द्वारा यात्रा के ऊपर पथराव कर लोगों को घायल किया गया। वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार से हिंसा भड़काने, पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग भी की है। इसी दौरान यात्रा में शामिल युवाओं ने भाईचारा बनाने का आहवान किया।