जी.टी रोड फ्लाईओवर के नीचे जिला प्रशासन की ओर से 1 अगस्त से शुल्क पार्किंग को शुरू किया जाना था, परंतु टैक्सी स्टैंड यूनियन कर्मचारियों सहित ड्राइवरों द्वारा शुल्क पार्किंग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था, तत्पश्चात 3 दिन तक नूंह हिंसा होने के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।
वीरवार को शुल्क पार्किंग को ठेकेदार द्वारा फिर से शुरू कर दिया गया। जिसका जब यूनियन कर्मचारियों व ड्राइवरों ने विरोध किया। यूनियन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा यूनियन कर्मचारियों सहित ड्राइवरों को धमकाया जा रहा है। जिसको लेकर हमारे द्वारा पहले भी विरोध करते हुए प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अब तक सुनवाई कोई सुनवाई नहीं की गई।
अब यूनियन जाएगी विधायक द्वार
अब यूनियन के सभी कर्मचारी व ड्राइवरों द्वारा रोष प्रदर्शन करते हुए शहरी विधायक प्रमोद विज कार्यालय पर पहुंचकर उनके सामने अपनी बात रखी जाएगी कि जब यूनियन की सभी टैक्सियों द्वारा सरकार को टैक्स दिया जा रहा है, तो उन्हें सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पार्किंग शुल्क में छूट दी जाए। अगर छूट नहीं दी गई, तो ऑटो टैक्सी यूनियन प्रदर्शन करेगी।
हमारे सामने किसी ने नहीं किया विरोध
सी.टी.एम राजेश सोनी ने कहा कि किसी भी यूनियन द्वारा हमारे सामने कोई विरोध नहीं किया है, उन्होंने हमारे सामने जो बातें रखी थी, उन्हें सुना और उन्होंने सहमति जताई। अब कोई और विरोध करना या करवाना चाह रहा हो, तो उसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। न ही हमारे पास किसी द्वारा कोई धमकाने वाली सूचना दी गई है।