NHM Karamchari

Haryana में कल 16 हजार NHM कर्मचारी सरकार के खिलाफ रखेंगे उपवास, पढ़िए

हरियाणा

Haryana में NHM कर्मचारियों की हड़ताल 10वें दिन भी लगातार जारी है। ऐसे में आज यानी रविवार को यमुनानगर में एक बार फिर NHM कर्मचारी बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल में इकट्ठा हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान पानीपत में एक कर्मचारी की हुई मौत के बाद NHM कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौन भी रखा तो वहीं भाजपा नेताओं को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

गौरतलब है कि हरियाणा में पिछले 10 दिनों से NHM कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं लेने में भी लोगों को परिशानी उठानी पड़ रही है। क्योंकि NHM कर्मचारियों की हड़ताल का असर सीधा मरीजों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

कल 16 हजार कर्मचारी रखेंगे उपवास

NHM कर्मचारियों के प्रधान अमित गुर्जर ने आज के रो प्रदर्शन पर बताया कि अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी पिछले 10 दिन से हड़ताल पर हैं और प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि हड़ताल पर जाने से जनता को काफी दिक्कत आ रही है लेकिन सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं फरमा रही। जब तक हरियाणा सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रधान अमित गुर्जर ने कहा कि पानीपत में एनएचएम कर्मचारी जो की ड्यूटी पर था उसका हार्ट अटैक से निधन हो गया उनकी आत्मा की शांति के लिए भी यहां दो मिनट का मौन भी रखा गया। साथ ही आज कर्मचारियों ने इक्कठा होकर भाजपा नेताओं को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही प्रधान अमित गुर्जर ने बताया कि कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदेशभर के 16 हजार कर्मचारी सरकार के खिलाफ उपास रख अपना रोष जताएंगे।

अन्य खबरें..