सावन माह में कांवडियों से जुड़ी बहुत खबरें सामने आई है। इसी कड़ी में अब एक खबर सामने आई है हरियाणा के जिले Panipat से जहां Jind जिले का रहने वाला एक कांवड़िया लापता हो गया। बताया जा रहा है कि वह बाइक पर डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था।
इस बच उसने रास्ते में असंध नाका के पास शराब के ठेके से शराब लेकर पी ली। जिसके बाद नशे की हालत में वह अपने साथियों को छोड़कर गायब हो गया। उसके साथी तो कांवड़ लेकर जींद पहुंच गए लेकिन वह नहीं मिला। हालांकि जल चढ़ाने के बाद उसके साथी पानीपत लौटे और लापता की तलाश शुरू की। लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
लापता की पत्नी ने दी शिकायत
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह विश्वकर्मा कॉलोनी, आरा रोड, वार्ड नंबर 10, जिला जींद की रहने वाली है। 29 जुलाई को उसका पति रविंद्र अपने पड़ोसी विशाल, शिव और सूरज के साथ बाइक पर डाक कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार गया था। जहां से सभी कांवड़ लेकर लौट रहे थे।
इस बीच 1 अगस्त की रात करीब 8 बजे वे पानीपत के असंध रोड पर नहर के पास पहुंचे थे। पति के दोस्तों ने बताया कि यहां पहुंचने के बाद रविंद्र ने दुकान से शराब खरीदकर पी ली। जिससे रविंद्र को ज्यादा नशा हो गया और नशे की हालत में वह अपने साथियों को छोड़कर वापस पानीपत शहर की ओर चला गया। उस दिन के बाद से लापता हुए कांवडिए का कोई भी सुराग नहीं लगा है। उसके परिजनों-साथियों द्वारा उसे ढूंढा भी गया लेकिन वह नहीं मिला।