Haryana के जिले Rohtak में आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की बदलाव जनसभा आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार बता दें कि जनसभा में राज्यसभा सांसद और आप के सीनियर लीडर संजय सिंह मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। जहां वह बदलाव जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी दौरान जनसभा में आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी खुद को मजबूत करने के लिए पूरे हरियाणा में बदलाव जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था।
हालांकि विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस बार आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाव जनसभा के जरिए लोगों तक जुड़ने की कोशिश की जा रही है।