(समालखा से अश्येक शर्मा की रिपोर्ट) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा युवा नेता Manmohan Bhadana अपने चुनावी अभियान के दौरान हल्के के गांव चुलकाना में पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने सरपंच सतीश छौक्कर के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
बीजेपी नेता भड़ाना ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनता के लिए हर कदम पर संघर्ष करने को तैयार है। आने वाला चुनाव परिवर्तन का चुनाव है। उनके जीवन का ध्येय है हल्का समालखा का नक्शा बदलना, हर उस काम को पूरा करना है जो सही मायने में लोगों की जरूरत है। वे लगातार हल्के की जनता के बीच रहकर हल्कावासियो सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे है। युवाओं के भविष्य को संवारने की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे है।
जरूरतमंद व गरीब लोगों के समय पर काम हो इसके लिए लगातार जनता के बीच जनसंपर्क कर रहे है। वहीं लोगों में भड़ाना के प्रति ज्यादा उत्साह देखने को मिला।भड़ाना ने कहा कि वह जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना चाहते है। जनता का जो विश्वास और प्यार उन्हें मिला है वह साबित करता है कि विस चुनाव में जनता उनके हाथ मजबूत कर उन्हें विधानसभा भेजने का काम करेगी। ताकि वह उनके अधिकारों, हितों की आवाज को उठा सके।
इस अवसर पर पंकज छौक्कर, वजीर सिंह, सुनील छौक्कर, नीरज हथवाला,सतीश सरपंच, रामपाल छौक्कर, बाबू राम छौक्कर, सतपाल छौक्कर , सुमित छौक्कर पत्ती कल्याण, मोन , आशीष, सागर ,सनी पहलवान, महिपाल , हवा सिंह चौहान, संजय चौहान ,आदि सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहें।
यह न्यूज भी जरूर लगवा देना जी।