सोनीपत के दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DCRUST) मुरथल में पिछले 29 दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। विद्यार्थियों ने मुख्य गेट पर तालाबंदी करके पूरी तरह से बंद कर दिया है।
जहां PHD शोधार्थियों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ VC के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। ऐलान किया गया है कि हरियाणा में अब बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। मांगों को लेकर लगातार हल्ला बोल जारी है। वहीं कुलपति भी मीडिया से बातचीत करने के लिए तैयार नहीं। यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर के खिलाफ ऑफिस के सामने यह धरना चल रहा है। भूख हड़ताल भी लगातार जारी है।
लगाए जा रहे ये आरोप
टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ द्वार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पर अपनी मनमानी ढंग से कानून स्थापित करने के आरोप लगाए जा रहे है। इसे लेकर वे अलग-अलग अधिकारियों और प्रशासन के लोगों को अवगत करवा चुके हैं।
विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।अलग-अलग दरवाजे पर अर्जी लगाने के बावजूद भी यूनिवर्सिटी की समस्याओं का हल नहीं हो रहा है। आरोप है कि अवैध रूप से चीफ वार्डन को हटाकर नए चीफ वार्डन AK सिंह की नियुक्ति की गई है नए चीफ वार्डन अपनी मनमानी कर रही है। पीएचडी शोधार्थी 5 से 8 साल तक शोध करते हैं, लेकिन 4 साल पूरे होने के बाद विद्यार्थियों को हॉस्टल से निकालने के आदेश जारी किए गए हैं।
बॉयज हॉस्टल में रहने वाले 15 पीएचडी स्कॉलर स्टूडेंट है, जिसमें से 4 साल की कंडीशन में शामिल 6 शोधार्थी को जाने के लिए कहा गया है। आरोप है कि EC की मीटिंग बिना ही चीफ वार्डन विजय कुमार को हटाया गया। हॉस्टल छात्र फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाए गए है। वहीं वार्डन और चीफ वार्डन के खिलाफ जांच की मांग उठाई गई है।