पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय पहलवान Vinesh Phogat के चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात की। सीएम मान ने इस दौरान कहा कि ऐसी गलतियां इतने ऊंचे स्तर पर हो रही हैं। कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को लाखों में भुगतान किया जाता है। क्या वे वहां छुट्टियां मनाने गए हैं? उन्होंने आगे कहा कि उनका वजन जांचना उनके कोच और फिजियोथेरेपिस्ट का काम था। अब फैसला आ गया है। यह अन्याय रोका जाना चाहिए था।
मान ने आगे सवाल किया कि क्या उन्होंने (केंद्र ने) उस समय किसी की जवाबदेही तय की जब हमारी महिला पहलवान अपने पदक नदी में विसर्जित करने गईं थीं। उन्होंने कहा कि मैं इस राजनीति से जोड़ना नहीं चाहता। लेकिन कृपया मुझे बताएं कि क्या भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य वहां छुट्टियां मनाने गए हैं? उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बार भी इस पर आपत्ति नहीं जताई। जब वह (विनेश फगाट) फाइनल में पहुंचीं तो (पीएम मोदी की ओर से) कोई ट्वीट नहीं किया गया, लेकिन जब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया तो एक ट्वीट पोस्ट किया गया।
भगवंत मान बोले- सारी जिम्मेदारी कोच की थी
इस दौरान परिवार से मिलने पहुंचे सी.एम. मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्या आधी रात को विनेश उठकर अपना वेट कम करेगी। ये सारी जिम्मेदारी उनके कोच की थी, कब क्या खाना है। अब तो जो होना था वो हो गया। इसका संट्रोग विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं छोटे से गांव से उठकर सीएम बन गया। छोटे-छोटे गांव से उठकर लोग तरक्की कर रहे हैं।
विनेश के ससुर बोले- विनेश बाल कटवा लेती 100 ग्राम तो वहां कम हो जाता
विनेश के ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई होने पर ससुर राजपाल राठी ने कहा कि हमें जैसे ही यह सूचना मिली दिल बैठ गया। आंखों में पानी आ गया। इतना दुख है कि किसी को बयान नहीं कर पा रहे हैं। विनेश के साथ राजनीति की जा रही है। कुछ लोग शुरू से ही उसके पीछे लगे हुए हैं कि कैसे उसको हराया जाए।
विनेश को मैट पर नहीं हरा पाए तो राजनीति करके नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वजन 100 ग्राम ज्यादा था तो 10 मिनट का समय देते वह अपने बाल कटवा देती 100 ग्राम तो वहां कम हो जाता, लेकिन यह षड्यंत्र के माध्यम से किया जा रहा है। बेटी ने जिंदगी भर इस पल के लिए मेहनत की। उसको इस गंदे तरीके से साजिश कर बाहर किया जा रहा है।
आज रात को होना था फाइनल
बता दें 50 Kg वेट कैटेगरी में उनका वजन ज्यादा मिलने पर आज रात होने वाला फाइनल मैच वह नहीं खेल पाएंगी। साथ ही उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। विनेश फोगाट ओवर वेट होने से ओलंपिक से बाहर हुई हैं। बीते दिन भारतीय महिला पहलवान ने पहले मुकाबले में पूर्व ओलंपिक गोल्ड विजेता नंबर-1 रेसलर जापान की युई सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
इसके बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया था। सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी थी। पेरिस ओलंपिक में आज रात विनेश फोगाट ने फाइनल मैच खेलने के लिए उतरना था। विनेश फोगाट ने फाइनल में अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड के खिलाफ खेलने के लिए उतरना था। सारा टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके नाम 2 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल हैं।