accident

Karnal: काम पर जा रहे दो युवकों को डंपर ने कुचला, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

करनाल

Karnal के कैथल रोड़ पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों युवक अपने काम पर जा रहे थे। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक सुबह के वक्त अपने काम पर जा रहे थे। तभी करनाल के कैथल रोड़ पर एक डंपर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। आरोपी जब वाहन छोड़कर भागने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही दोनों कैथल रोड़ पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर चालक ने पीछे से दोनों के ऊपर अपना डंपर चढ़ा दिया।

मृतक आयुष्मान कार्ड बनाने का करता था काम

वही मौजूद लोगों ने घायल युवक को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा करनाल में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करता था जबकि उसका दोस्त वॉलपेपर लगाने का काम करता था।

उसका बेटा हर रोज बस से ही अपने काम पर जाता था, लेकिन आज वह अपने दोस्त की बाइक पर गया था। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों के कहने पर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

अन्य खबरें