(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) अनाज मंडी समालखा में श्री Radha Krishna गऊशाला कमेटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता Manmohan Bhadana ने कार्यक्रम में शिरकत की। भडाना के कार्यक्रम में पहुंचने पर गौशाला कमेटी के लोगों द्वारा फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर बीजेपी नेता मनमोहन भड़ाना ने अपने गऊशाला का शैड बनवाने के लिए 16 लाख रुपए का अनुदान दिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गाय जिसे हिंदू धर्म में माता का दर्जा प्राप्त है उसकी सेवा से ही हम अपने कर्मों को सुधार सकते है। इस भावना के साथ आज इस कार्यक्रम में पहुंचा हूं। मैं अपने सभी बुजर्गो व माताओं बहनों, सभी से अपील करता हूं कि अगर विधानसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद मुझे मिला।
आपका साथ मुझे मिला मैं आपसे वादा करता हूं कि समालखा में किसी रोड पर कोई गौ माता बेसहारा नहीं घूमेगी। सरकार से मुझे कोई सहारा मिले या ना मिले, मैं अपनी तरफ से आप लोगों के साथ मिलकर हलके के विकास का कार्य करूंगा। मैं भी एक गौ सेवक हूं और गौ माता की सेवा के लिए हर समय तत्पर हूं। मेरे पिताजी करतार सिंह भड़ाना ने आप सभी के बीच में रहकर लगातार 10 वर्षों तक हल्के की जनता की सेवा की है। अगर मुझे आशीर्वाद मिला तो हलके में मेरी सेवा दिखाई देगी।