AAP PROTEST

Vinesh फोगाट मामले में सड़कों पर उतरी AAP, हर जिले में प्रदर्शन कर बेटी के लिए मांगा न्याय

भिवानी राजनीति

ओलंपियन रेसलर Vinesh फोगाट के मामले में अब सियासत सड़कों पर आ गई है। आम आदमी पार्टी ने भिवानी सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन कर विनेश फोगाट के लिए न्याय मांगा और कहा कि हरियाणा सरकार विनेश को गोल्ड मेडल जितना सम्मान व ईनाम दे।

ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल तक पहुंची रेसलर विनेश फोगाट के मामले को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। कोई विनेश के डिसक्वालिफाई होने पर षड्यंत्र करार देकर सरकार को घेरा जा रहा है तो अब आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर विनेश के लिए न्याय मांग रही है।

खेल में जीत गई पर राजनीति से हार गई

भिवानी में सड़कों पर उतरे आप नेताओं ने कहा कि विनेश खेल में जीत गई पर राजनीति से हार गई। उन्होंने कहा कि विनेश के साथ षड्यंत्र हुआ है। इसलिए हरियाणा सरकार विनेश को गोल्ड मेडल के बराबर सम्मान व इनामी दे।

बेटियों को बैकफुट पर ला रही है भाजपा

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कहने को बेटी बचाओ का नारा देती है। असल में भाजपा बेटियों को बैकफ़ुट पर लाने का काम कर रही है। आप नेताओं ने कहा कि 140 करोड़ की जनता न्याय क्यों नहीं दिला सकी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बेटी विनेश को न्याय दिलाए

विनेश फौगाट के डिसक्वालिफाई होने पर उनके साथ हर किसी की साहनुभूति है। वहीं विनेश को लेकर सरकार व विपक्ष आमने सामने है। सरकार पूरा सम्मान देने की कह रही है तो विपक्ष षड्यंत्र का आरोप लगा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे मामले पर शुरू हुई सियासत क्या रंग लाती है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *