Jind में महिला द्वारा ब्लैकमेल कर रुपए मांगे जाने से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला, उसके पति तथा बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ने बताया कि गांव में उन्होंने आटा चक्की की दुकान की हुई है और हम दोनों की शादी भी हो चुकी है। आटा चक्की पर उसके भाई की मुलाकात गांव की एक महिला से हुई थी। बोलचाल के बाद उसके भाई की उस महिला के साथ दोस्ती हो गई। उसके भाई ने उसे समझाने की कोशिश की थी कि वह महिला अच्छी नहीं है इसलिए उससे दूरी बनाकर रखें।
गांव में हुई थी पंचायत
महिला के पास पहले से ही मृतक युवक की कुछ फोटो थी, जिसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करके रूपए मांगने लगी। इस मामले पर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन महिला अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। इस मजबूरी के चलते उस युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पति व उनके बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की छानबीन में लगी है