दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, 10 सीन में बदलाव के बाद रिलीज होने जा रही है ‘गदर 2’

मनोरंजन


लोगों के लिए अब ‘गदर 2’ मूवी का इंतजार खत्म होने जा रहा है यानी अपको बता दें कि अक्षय कुमार की मूवी ओह माय गॉड 2 के साथ 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है । रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘गदर 2’ में कुछ बदलाव की मांग की थी जिसे अब मान लिया गया है। ‘गदर 2’ में कुल 10 बदलाव किए गए हैं।

तिरंगे शब्द को हटाकर किया झंडे शब्द का प्रयोग
सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म में काफी बदलाव किए हैं जिनमें दंगे के दौरान हर-हर महादेव के जयकारों को हटा दिया गया है। वहीं फिल्म में जहां तिरंगे शब्द का प्रयोग हो रहा था अब उसे झंडे शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है।

बदलाव के बाद मिला UA सर्टिफिकेट
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ में कई सीनो को लेकर सेंसर बोर्ड ने बदलाव के निर्देश दिए हैं। दरअसल, इन दिनों रिलीज हुई फिल्मों से विवाद की खबरें आ रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स, कास्ट्यूम और स्टार कास्ट को लेकर लोगों ने मेकर्स पर निशाना साधा था, साथ ही ‘ओपनहाइमर’ के गीता वाले सीन को लेकर लोगों ने सेंसर बोर्ड से सवाल किए। जिसके बाद अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर एक कमेटी बनाई है जिसमें 27 बदलाव के बाद उसे सर्टिफिकेट दिया। वहीं बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ पर भी अब सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है।

Whatsapp Channel Join