15 august

Bhiwani में 15 अगस्त पर इंद्र देव हुए मेहरबान, बारिश में हुआ ध्वजारोहण और परेड स्लामी

भिवानी

Bhiwani के भीम खेल परिसर में आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ सुबह नौ बजे तिरंगा फहराया।

2 1

इस दौरान पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला और जिला अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार भी मौजूद रहे। समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं पुलिस और एनसीसी कडेट्स नें परेड स्लामी दी।

3 1

भीम खेल परिसर में पहुंचने से पहले उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सिंगला नेहरू पार्क में शहीद स्मारक पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। इसके बाद डीसी और एसपी भीम खेल परिसर पहुंचे। डीसी ने निर्धारित समय नौ बजे डीसी ने राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

4

उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री सिंगला के साथ परेड में शामिल टुकडियों का निरीक्षण किया। पुलिस उप अधीक्षक लोहारू अशोक कुमार के नेतृत्व में परेड की टुकडियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। सीना ताने मार्च पास्ट की टुकडियां राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी। जिन्हे बारिश की बौछार और धरा पर जमा पानी रोक नहीं पाया, देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला।

इस मौके पर उपायुक्त महाबीर कौशिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य बलिदान और अमर शहीदों की कुर्बानी की बदौलत देश को आजादी मिली। हम अपने शहीदों को कभी नहीं भुला सकते। उन्होंने 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हमें देशभक्तों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है।

5

आजादी के बाद भारत दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है। भले ही आज देश के लिए देशभक्त शहीद हो गए, लेकिन हमारा दायित्व बनता है कि हम उन परिवारों को समय-समय पर संभालते रहे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वर्तमान में अम्बाला छावनी में देश भक्तों कि याद में बड़ा समारक बनाया जा रहा है।

अन्य खबरें