पूर्व विधानसभा स्पीकर Kuldeep Sharma ने गन्नौर में प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे केवल चुनाव नहीं, बल्कि बदलाव की आहट बताया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए और जनता की समस्याओं की चर्चा की।
कुलदीप शर्मा ने बीजेपी सरकार पर किसानों पर अत्याचार और लाठीचार्ज का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि व्यापारी और सामान्य जनता को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जैसे कि प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी और पेंशन से जुड़ी परेशानियां।
भ्रष्ट घोषणाओं की आलोचना
उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने से सरकार की घोषणाओं की पोल खुल गई है और कोई भी घोषणा लागू नहीं हो पाई। शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने झूठी घोषणाएं की हैं और अपने कार्यकाल में कोई ठोस काम नहीं किया।
गन्नौर के विकास पर जोर
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के बारे में बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि 10 साल की बीजेपी सरकार के दौरान गन्नौर का विकास रुक गया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर गन्नौर को फिर से विकास की पटरी पर लाया जाएगा और पंचायत राज में सरपंचों को पूरी शक्तियां दी जाएंगी।
विनेश फोगाट के मामले में सरकार पर हमला
विनेश फोगाट के मामले पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ा षड्यंत्र है और डाइटिशियन, टेक्नीशियन, डॉक्टर और कोच सभी सरकार के नुमाइंदे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से विनेश फोगाट और अन्य खिलाड़ियों से माफी मांगने की मांग की और कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कच्ची नौकरियों की जगह 1 लाख तक की नौकरियां दी जाएंगी। कुलदीप शर्मा ने दावा किया कि जनता बदलाव के मूड में है और बीजेपी को हटाकर कांग्रेस का शासन लागू करेगी।