हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, और सभी राजनीतिक दल अपने खेमों को मजबूत करने में जुट गए हैं। खबर है कि JJP के विधायक रामकरण काला आज दिल्ली पहुंचकर बीजेपी में शामिल होंगे।
बता दें कि चुनाव की घोषणा के अगले ही दिन, 17 अगस्त को जजपा के 4 विधायकों ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, अनूप धानक, और रामकरण कला ने इस्तीफा दे दिया था। इनमें से देवेंद्र बबली और अनूप धानक खट्टर सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इन विधायकों के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों से जजपा को बड़ा झटका लगा है, जबकि बीजेपी के लिए यह राहत की खबर है।
बीजेपी को कितना फायदा?
जजपा के सूत्रों के अनुसार, ये विधायक पहले भी दूसरी पार्टियों से जजपा में आए थे, लेकिन अब चुनाव से पहले उनके दल बदलने से जनता नाराज हो सकती है। बीजेपी इन विधायकों को टिकट देने के फैसले पर सोच-समझ कर कदम उठाएगी।
पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी हार
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कई दल-बदलुओं को टिकट दिए थे, लेकिन वे सभी सीटें हार गईं। यूपी, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और बंगाल में पैराशूट उम्मीदवारों के चलते बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था। इस बार बीजेपी दल-बदलुओं को टिकट देने के फैसले पर सावधानी बरत रही है। ऐसे में हो सकता है कि चुनाव से पहले ये विधायक फिर से पाला बदल लें।