Leopard

Haryana में फिर दिखा तेंदुआ, घरों में कैद बच्चे, लोगों में हड़कंप, प्रशासन ने जारी किया वीडियो

भिवानी

Haryana के भिवानी जिले के बहल कस्बे के गांव मतानी में गुरुवार सुबह तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव के पास तेंदुआ देखने के बाद ग्रामीणों ने उसकी वीडियो बनाई और तुरंत जिला प्रशासन को भेज दी।

वीडियो सार्वजनिक होते ही प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की और वन विभाग की टीम को तेंदुए की तलाश में रवाना कर दिया। वन विभाग की टीम तेंदुए के पैरों के निशान की मदद से उसकी खोज में जुटी है।

ग्रामीणों में दहशत
तेंदुआ देखने के बाद मतानी और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण अब खेतों में जाने से बच रहे हैं और हाथों में डंडे लेकर घूम रहे हैं। बच्चों को भी घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है ताकि तेंदुआ कहीं आबादी में न आ जाए।

वन विभाग की प्रतिक्रिया
वन विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि वीडियो में दिख रहे जीव की पूंछ और शरीर को देखकर लगता है कि वह जंगली बिल्ली हो सकती है। हालांकि, वन्य जीव विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। विभाग के दरोगा अजय कुमार को निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

तेंदुए की संभावित जगह
प्रशासन के अनुसार, तेंदुआ जिस स्थान पर देखा गया, वह भिवानी शहर से करीब 60 किमी दूर है, इसलिए शहर में तेंदुए के घुसने का खतरा नहीं है। हालांकि, तेंदुआ गांव से किस दिशा में जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

जांच जारी
वन विभाग को तेंदुए की सूचना बुधवार शाम को ही मिली थी। इसके बाद से वन्य जीव विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक तेंदुआ नहीं मिला है। जिस खेत में तेंदुआ देखा गया था, वह आबादी से काफी दूर है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि तेंदुआ अगर दोबारा दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें ताकि उसे पकड़ा जा सके। वन विभाग ने आशंका जताई है कि यह तेंदुआ राजस्थान के सरिस्का से आया हो सकता है।

अन्य खबरें