प्रदेश के 5 जिलों में दो दिन ग्रुप-56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाने वाली एचएसएससी की लिखित परीक्षा को लेकर हरियाणा कमर्चारी चयन आयोग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें परीक्षार्थियों को आने-जाने का किराया माफी का लाभ दिया गया है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 5 और 6 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने व वापिस ले जाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर परिवार का एक सदस्य भी निशुल्क यात्रा कर सकेगा। सभी परीक्षार्थी अपने नजदीकी डिपो या सब-डिपो में जाकर अपना प्रवेश पत्र दिखाकर अपनी सीट आरक्षित करवा सकते हैं।
इन जिलों में दो दिन होगी परीक्षा
प्रदेश के पंचकूला, हिसार, पानीपत, करनाल सहित कुरूक्षेत्र में ग्रुप-56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। परीक्षा के लिए परीक्षाथिर्यों को नजदीकी उपमंडल व जिला स्तरीय बस अडडे से परीक्षा केंद्र के उपमंडल अथवा जिला स्तरीय बस अडडे तक पहुंचाने व वापिस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी। व्यवस्था संबंधित महाप्रबंधक द्वारा की जाएगी।