Kuldeep Bisnoi

Kuldeep Bishnoi ने किया विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान, बोले- ‘अब मेरा कद बड़ा है’, मैं किसी अधिकारी के…

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा हिसार

हरियाणा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे Kuldeep Bishnoi ने आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सा न लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “अब मेरा कद बड़ा हो गया है। मैं किसी अधिकारी के दफ्तर में फाइल लेकर नहीं जा सकता। यह मेरा घमंड नहीं, बल्कि मेरा स्वाभिमान है।” कुलदीप ने यह भी साफ किया कि उनका बेटा भव्य बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ेगा।

कुलदीप बिश्नोई के इस ऐलान के बाद राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या केवल पदभार मिलने से ही वे खुश हो गए हैं या फिर बीजेपी हाईकमान और उनके बीच कोई बड़ी डील हुई है? कुलदीप ने इस बात पर जोर दिया कि भव्य बिश्नोई को हरियाणा सरकार में मंत्री पद भी मिलेगा और पार्टी हाईकमान से इस पर बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “हमें बड़ा प्रतिनिधित्व मिलेगा और मैं इसे ठोक-बजाकर कह चुका हूं।”

हिसार से टिकट न मिलने पर नाराजगी

कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी के कुछ फैसलों पर नाराजगी जाहिर की, खासकर हिसार से टिकट न मिलने पर। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हिसार से बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर गलती की। इस फैसले से पार्टी को नुकसान हुआ। कुलदीप ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस बारे में अवगत कराया था और अब मैं इस नुकसान की भरपाई करने का प्रयास कर रहा हूं।”

मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर बयान

कुलदीप बिश्नोई ने अपने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को भी फिर से दोहराया। उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी में आने के बाद भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं। पता नहीं किस्मत कब पलटी मार जाए।”

कुलदीप बिश्नोई का राजनीतिक सफर

कुलदीप बिश्नोई, हरियाणा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे भजनलाल बिश्नोई के बेटे हैं। उन्होंने 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। वे कई बार विधायक और सांसद रह चुके हैं। उनके इस नए कदम से हरियाणा की राजनीति में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

अन्य खबरें